देश
सुप्रीम कोर्ट ने नोटबंदी के लिए केंद्र सरकार को क्लीन चिट दी
(शशि कोन्हेर) : सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटबंदी के फैसले के लिए क्लीन चिट दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि नोटबंदी के फैसले में प्रक्रिया का पूरी तरह पालन किया गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को सुप्रीम कोर्ट से नोटबंदी के मामले पर बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने दो टूक कहा है कि निर्णय प्रक्रिया गलत नहीं थी और उसमें किसी प्रकार की त्रुटि नहीं थी।
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को सात दिसंबर को निर्देश दिया था कि वे सरकार के साल 2016 में 1000 रुपए और 500 रुपए के नोट को बंद करने के फैसले से जुड़े प्रासंगिक रिकॉर्ड पेश करें।