देश

सुप्रीम कोर्ट का NEET काउंसलिंग रोकने से इनकार….


सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को NEET-UG 2024 विवाद में फाइल की गई नई याचिकाओं पर सुनवाई की और HC में सभी मामलों पर रोक लगा दी। पीठ ने केंद्र और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को भी नोटिस जारी किया है। NEET UG 2024 परीक्षा रद्द करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने काउंसलिंग पर भी रोक लगाने से मान कर दिया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी। न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति एसवीएन भट्टी की पीठ ने सरकार और एनटीए से 8 जुलाई तक जवाब मांगा है।


आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान पीठ ने कुल 14 याचिकाओं पर सुनवाई की। इनमें से 10 याचिकाएं 49 छात्रों ने और स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया नाम के छात्र संगठन ने फाइल की थी। इस बीच, शेष चार एनटीए द्वारा प्रस्तुत की गईं थी।

छात्रों की ओर से दायर याचिकाओं में से एक NEET परीक्षा विवाद की जांच के लिए कोर्ट द्वारा नियुक्त समिति के गठन की थी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस मांग को खारिज कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button