छत्तीसगढ़
सूर्यकांत-विश्नोई को 18 जून तक जेल, अनवर समेत चार आरोपी 25 जून तक न्यायिक रिमांड पर..
छत्तीसगढ़ कोल स्कैम और शराब घोटाले मामले में बुधवार को रायपुर कोर्ट में सुनवाई हुई। कोल मामले में सूर्यकांत तिवारी और निलंबित IAS समीर विश्नोई को EOW रिमांड खत्म होने के बाद पेश किया गया। जहां सुनवाई के बाद दोनों को 18 जून तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
वहीं, शराब घोटाले केस में अनवर ढेबर, एपी त्रिपाठी, अरविंद सिंह और त्रिलोक सिंह ढिल्लन को 25 जून तक ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में ED जेल में बंद आरोपियों को प्रोडक्शन रिमांड पर लेकर पूछताछ करना चाहती है। इसे लेकर ED की ओर से आवेदन भी लगाया गया है। इस मामले में 14 जून को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई होगी।