(शशि कोन्हे) : भारत की सुशीला देवी लिकाबम ने राष्ट्रमंडल खेलों की जूडो स्पर्धा के महिला 48 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता। उन्हें फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की मिशेला वाइटबूइ ने हराया।
वेटलिफ्टिंग के अलावा ये भारत का पहला और कुल 7वां मेडल है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने अब तक 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल जीता है।
फाइनल में दोनों जुडोकाओं के साथ अंतिम सीटी तक एक इंच भी नहीं छोड़ने के साथ एंड टू एंड एनकाउंटर साबित हुआ क्योंकि वे दोनों नियमन समय के अंत में एक भी अंक दर्ज करने में विफल रहे।
इसके बाद प्रतियोगिता एक स्वर्णिम स्कोर टाइम में चली गई, जहां दक्षिण अफ्रीका के जुडोका ने सुशीला देवी के सोलडर को मैट पर रखकर एक अंक जीतकर स्वर्ण पदक जीता।