देश

पंजाब कांग्रेस में सीएम फेस को लेकर थोड़ी ही देर में खत्म होगा सस्पेंस राहुल गांधी करेंगे घोषणा….

(शशि कोन्हेर) : लुधियाना। पंजाब में कांग्रेस सीएम फेस पर थाेड़ी ही देर में सस्पेंस खत्म हाेने वाला है। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लुधियाना में रैली स्थल पर पहुंच गए हैं। वह पंजाब कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की औपचारिक घोषणा करेंगे। संभावना है कि वह चरणजीत सिंह चन्नी के नाम का ही ऐलान करेंगे। रैली में पहुंचने पर राहुल गांधी ने स्वर काेकिला लता मंगेशकर काे श्रद्धांजलि दी। हलवारा एयरपोर्ट से जिस कार में राहुल हयात रिजेंसी पहुंचे, उसे सुनील जाखड़ ड्राइव कर रहे थे।

पंजाब के नक्शे पर खत्म होगा माफियाः सिद्धू

इस दाैरान नवजाेत सिद्धू ने कहा कि वह पंजाब की बेहतरी के लिए बने है। पंजाब को कर्ज मुक्त करना ही मेरा लक्ष्य है। इसका रोड मैप लागू होगा। बादल का काम दस फीसद सेवा, नब्बे फीसद मेवा रहा। सारा माफिया इकटठा हो गया है। 170 सेवाएं डोर स्टेप पर देंगे। कैप्टन चला हुआ कारतूस है। एक हजार रुपये ट्राली देंगे। रेत की लोगों को पंजाब के नक्शे पर माफिया खत्म होगा। सिद्धू ने कहा कि वह पंजाब के लोगों की जिंदगी बदलने को खड़ा है। पंजाब की नई नींव रखनी है। इसका पहला पत्थर नवजोत सिद्धू को बनाकर रखना है।

राहुल गांधी की रैली के लिए मंच सज गया है। (जागरण)

सीएम ने लता मंगेशकर को किया याद

सीएम चन्नी ने कहा कि किसान आंदोलन में 700 किसानों ने जान गंवाई है। इसके लिए केंद्र की भाजपा सरकार जिम्मेदार है। इसमें शिअद भी साजिशकर्ता है। अब पंजाब में वोट मांग रहे हैं। यह इन दलों को पूछने की जरूरत है। चन्नी ने कहा कि आपने कैप्टन देखा, बादल देखा हमें तो तीन माह देखा। आगे भी देखो।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button