देश

छह विधायकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए स्वामीप्रसाद मौर्य ने, भाजपा पर बोला हमला,कहा.. मकर संक्रांति भाजपा के अंत की शुरुआत है..!

(शशि कोन्हेर) : लखनऊ – उत्तर प्रदेश सरकार से इस्तीफा देकर छह विधायकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य भारतीय जनता पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा कि मकर संक्रांति बीजेपी कि मकर संक्रांति बीजेपी के अंत का इतिहास रचने जा रहा है. जो बीजेपी के लोग कुंभकर्णी नींद सो रहे थे। उनको अब नींद ही नहीं आ रही है. पहले वे लोग हमारी बात नहीं सुनते थे. बीजेपी के कुछ लोग कहते हैं कि पांच साल तक इस्तीफा क्यों नहीं दिया. कुछ कहते हैं बेटे के चक्कर में बीजेपी छोड़ी है. मैं बताना चाहता हूं कि बीजेपी ने गरीबों, पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों की आंख में धूल झोंककर सत्ता हथियाई थी. सरकार बनाएं, दलित और पिछड़े, मलाई खाएं अगड़े, पांच फीसदी लोग.

स्वामी बोले कि बीजेपी 80-20 (वोट शेयर) का नारा देती है. मैं कहता हूं कि 80-20 नहीं अब 15-85 फीसदी होगा. 85 फीसदी हमारा है, 15 में भी बंटवारा है.

मौर्य ने कहा कि बीजेपी कहती है कि वह हिंदू कार्ड से चुनाव जीतेगी. लेकिन अगर बीजेपी हिंदुओं की हमदर्द है तो अनसूचित जाति और अनसूचित जनजाति, पिछड़े वर्गों को भारतीय संविधान के तहत जो आरक्षण की सुविधा दी गई, उसको निगलने का पाप क्यों किया गया.

मौर्य ने कहा कि अभी कई हजार शिक्षकों की भर्ती हुई, 19 हजार आरक्षित पदों पर सामान्य वर्ग को नियुक्ति पत्र दे दिया गया था. योगी बताएं कि क्या अनुसूचित जाति के लोग हिंदू नहीं हैं?

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button