देश

राजभवन में शपथग्रहण समारोह शुरू….अजित पवार बने महाराष्ट्र के दूसरे डिप्टी सीएम

(शशि कोन्हेर) : महाराष्ट्र की राजनीति में रविवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला। एनसीपी नेता अजित पवार ने बगावत कर दी है, जिसके बाद वे अन्य विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे। महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे और देंवेद्र फडणवीस भी राजभवन पहुंच गए, जहां शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा। अजित पवार ने मंत्री पद की शपथ ली है। वे राज्य के दूसरे डिप्टी सीएम होंगे। पवार के अलावा, एनसीपी के 18 विधायक भी राजभवन पहुंचे हैं, जिसमें से कइयों को मंत्री बनाया जा रहा है। बता दें कि साल 2019 में भी अजित पवार ने बगावत कर दी थी। तब उन्होंने देवेंद्र फडणवीस के साथ तड़के राजभवन में शपथ भी ले ली थी। हालांकि, शरद पवार के सक्रिय होने के बाद वह वापस आ गए थे और फिर महा विकास अघाड़ी का गठन हुआ और लगभग ढाई साल तक उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र में सरकार चली थी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button