बिलासपुर

प्रशिक्षु डीएसपी रोशन आहूजा की ताबड़तोड़ कार्यवाही, 49 किलो गांजा जप्त

(आशीष मौर्य के साथ प्रदीप भोई) : बिलासपुर – प्रशिक्षु डीएसपी रोशन आहूजा के सरकंडा थाना जॉइनिंग के बाद, अपराधियों के हौसले पस्त हो गए हैं. लगातार हर मामले में हो रही कार्रवाई के बाद अपराधी जेल भेजे जा रहे हैं.

प्रशिक्षु डीएसपी रोशन आहूजा

शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि बैमा नगोई रोड खपराखोल पुल के पास अर्टिगा कार सिल्वर रंग कमांक CG 10 BF 4942 से गांजे की तस्करी हो रही है. डीएसपी रोशन आहूजा ने इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल और सीएसपी पूजा कुमार को देने के बाद बताए हुए जगह पर नाकेबंदी की, और मोपका की ओर से आ रही अर्टिगा वहान को ट्रेक किया.आरोपी चालक बैमा नगोई रोड की ओर से तेजी से चलाकर भागने लगा जिसका पीछा करने पर बैना नगोई पुल में कार को टकराकर छोड़कर भाग गया, जिसे पकड़ने का प्रयास करने पर खेत एवं झाड़ी का फायदा उठाते हुये फरार हो गया, कार को चेक करने पर कार चालक के पीछे सीट एवं उसके पीछे वाले सीट पर अलग-अलग 2 बोरियों में भरा हुआ मादक पदार्थ गाजा बरामद हुआ जिसे विधिवत् कार्यवाही करते हुये तौल करने पर 49 किलो मादक पदार्थ गांजा किमती 490000 रू. बरामद हुआ। मादक पदार्थ गांजा एवं अर्टिगा कार कमांक CG 10 BF 4942 को जप्त कर अज्ञात चालक के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी में लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button