खेल

T20 World cup 2022 : भारत-पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को महामुकाबला…..

टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत रविवार (16 अक्टूबर) से ऑस्ट्रेलिया में होनी है. पिछले साल ही टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था और लगातार दूसरे साल वर्ल्ड कप होना थोड़ा हैरानी भरा लगता है. टूर्नामेंट में कुल 16 टीमो हिस्सा लिया हैं जिसमें से 12 टीमें सुपर-12 में खेलती नजर आएंगी. आइए जानते हैं इस टूर्नामेंट से जुड़ी हर जरूरी बात.

टी20 वर्ल्ड की शुरुआत 2007 में हुई थी. दक्षिण अफ्रीका में खेले गए टूर्नामेंट में भारत चैंपियन बना था. इसके बाद से छह और संस्करण खेले जा चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप का आठवां संस्करण होगा. अब तक केवल वेस्टइंडीज ही दो बार इस खिताब को जीत सकी है.

22 अक्तूबर से सुपर-12 के मैच होंगे और 23 अक्तूबर को मशहूर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत और पाकिस्तान का स्क्वॉड

भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.

पाकिस्तान टीम : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, फखर जमां.
ट्रेवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button