खेल

T20 World Cup 2024 : हुआ एक और बड़ा ‘उलटफेर’… अफगानिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को 84 रनों से रौंदा..

वर्ल्डकप 2024 में एक और उलटफेर हुआ  है। अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 84 रन से हरा दिया। यह अफगानिस्तान की न्यूजीलैंड पर किसी भी फॉर्मेट में पहली जीत है। इससे पहले वनडे और टी-20 में हुए सभी 4 मुकाबले न्यूजीलैंड के नाम रहे थे

गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में शनिवार को न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड 15.2 ओवर में 75 रन पर ऑलआउट हो गया।

अफगानिस्तान की ओर से रहमनुल्लाह गुरबाज ने 80 रन की पारी खेली। गुरबाज ने टी-20 इंटरनेशनल की 9वीं फिफ्टी लगाई। गुरबाज और इब्राहिम जादरान के बीच 103 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप भी हुई।

वहीं बॉलिंग में कप्तान राशिद खान और फजलहक फारूकी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4-4 विकेट लिए।

यह अफगानिस्तान की इस वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले टीम ने युगांडा को 125 रन से हराया। टीम ग्रुप C के टॉप पर है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button