छत्तीसगढ़

टैगोर चौक :- वायरल वीडियो के बाद 9 गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस….

(आशीष मौर्य के साथ जयेंद्र गोले) : बिलासपुर – 22 दिसंबर की दोपहर शिव टॉकीज चौक के दो पक्षो के बीच हुई मारपीट का विडिओ सोशल मिडिया मे तेजी से वायरल हुआ था. प्रदेश मे भाजपा की सरकार बनने के बाद विधायक अमर अग्रवाल ने साफ तौर पर कहा था की गुंडे बदमाशों की अब खैर नहीं रहेगी. या तो वो सुधर जाये या तो पुलिस उन्हें सुधरेगी. सरेराह गुंडा गर्दी कर दहशत फैलाने वाले 09 लोगो को पुलिस ने विडिओ फुटेज के आधार पर बेनकाब किया है. सभी आरोपियों को गुरफ़्तार कर पुलिस ने इनका जुलूस निकाला.


आरोपियों मे :-
आरोपी:-  (1) विवेक खटिक पिता संतोष खटिक उम्र 23 वर्ष साकिन टिकरापारा खटिक मोहल्ला थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर
(2) साहिल खान पिता सहीर खान उम्र 19 वर्ष साकिन करबला चैक थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर
(3) विशाल खटिक पिता बल्ला खटिक उम्र 21 वर्ष साकिन टिकरापारा डी.पी. कालेप के पास थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर
(4) लक्की यादव पिता रामायण यादव उम्र 20 वर्ष साकिन करबला कुम्हारपारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर
(5) अमन उर्फ छोटुदास मानिकपुरी पिता परदेशी दास उम्र 20 वर्ष साकिन शिव टाकिज चैक गली थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर
(6) संजय दास पिता अमृत दास मानिकपुरी उम्र 22 वर्ष साकिन कंट्रक्सन कालोनी डी.आर/229/1 थाना तारवाहर जिला बिलासपुर
(7) मो. इमरान पिता मोइकबाल खान उम्र 22 वर्ष साकिन गोविंद नगर सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर
(8) अंकुश यादव पिता सुरेश यादव उम्र 18 वर्ष साकिन टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर
(9) अभय चैहान पिता रंजीत चैहान उम्र 19 वर्ष साकिन रेल्वे कालोनी दुर्गा पंडाल थाना तारबाहर जिला बिलासपुर

वायरल वीडियो

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 22.12.2023 को दोपहर करीबन 3.00 बजे छोटे बच्चो के बीच हुए लडाई झगडा को समझाने गए अभय चैहान एवं उसके साथियो को साहिल खान एवं उसके साथियो द्वारा शिव टाकिज चैक मुख्य मार्ग में मारपीट करने लगे जिसका विडियो वायरल होने तथा उक्त वायरल विडियो थाना सिटी कोतवाली को प्राप्त होने पर घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए  पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा तत्काल आरोपियो को गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही करने निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली  पूजा कुमार के मार्ग दर्शन में निरीक्षक उत्तम साहू द्वारा विडियो फुटेज का अवलोकन कर आरोपियो की पहचान की गई। दोनो पक्षो की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 561/2023, 562/2023 धारा 294,506,323,34 भादवि पंजीबद्ध किया गया तथा दोनो पक्षो के विरूद्ध पृथक से इस्तगाशा क्र 285/891/2023 एवं 286/892/2023 धारा 151,107,116(3) जा.फौ. का प्रतिबंधक कार्यवाही कर सिटी मजिस्ट्रेट बिलासपुर के समक्ष पेश किया गया। जहां से सभी को जेल भेजा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button