‘ध्यान रखना, ये तो अपना लड़का है’….रवींद्र जडेजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एमएस धोनी का किस्सा बताया
(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने हाल ही में करीब एक दशक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात को याद किया। जडेजा ने बताया कि जब एमएस धोनी ने उनका परिचय कराया तो प्रधानमंत्री मोदी ने कप्तान से क्या कहा था। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा पोस्ट किए वीडियो में जडेजा ने कहा, ‘मैं पहले अहमदाबाद में 2010 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला था। तब वो गुजरात के मुख्यमंत्री थे।’
जडेजा ने पुरानी यादें ताजा करते हुए कहा, ‘भारत और मोटेरा स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका से मैच था। माही भाई हमारे कप्तान थे, जिन्होंने मेरा परिचय कराया। मोदी साहब ने खुद बोला कि भाई ये तो अपना लड़का है, ध्यान रखना।’ जडेजा ने खुशी जताई कि जब कोई बड़े स्तर का व्यक्ति इस तरह की बात कहे तो अच्छा महसूस होता है।
उन्होंने कहा, ‘इतने बड़े स्तर का व्यक्ति आपके पास आकर इस तरह की बात कहे तो आपको अच्छा महसूस होता है। एक अलग सी भावना आती है। जब उन्होंने ऐसा कहा तो मुझे बहुत अच्छा महसूस हुआ।’ बता दें कि रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को जामनगर से भाजपा टिकट मिला है। जडेजा खुद भी सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह से मिले थे।
बता दें कि घुटने में चोट के कारण रवींद्र जडेजा एशिया कप से बाहर हो गए थे। फिर उन्होंने सर्जरी कराई। इस कारण वो टी20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड दौरे से बाहर रहे। जडेजा अब ठीक हो रहे हैं और बांग्लादेश के खिलाफ दिसंबर तक फिट होने की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि, कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रवींद्र जडेजा का समय पर फिट होना मुश्किल है और बीसीसीआई जल्द ही उनके विकल्प की घोषणा करेगा।