छत्तीसगढ़

तखतपुर पुलिस को तखतपुर से गायब हुई तीन छात्राओं को अरब सागर के गोवा दमन दीव से बरामद करने में मिली सफलता , दो आरोपी युवक गिरफ्तार

(शशि कोन्हेर) : स्कूल परीक्षा देने के लिए निकली गुम हुई तीन छात्राओं को पुलिस ने अरब सागर के दमनद्वीप के दमन जिला के कच्ची चौकी के कलपेश चाल ग्राम से पुलिस ने तीन छात्राओं के साथ दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया गया है पुलिस को बडी सफलता हासिल हुई है।


सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 सितम्बर को सुबह 11 बजे सरस्वती शिशु मंदिर की तीन छात्राएं परीक्षा देने के लिए घर से निकली थी जो कि स्कूल तक नही पहुंची था और लापता हो गई थी परिजनों ने तीनों छात्राओं के गुम होने की जानकारी तखतपुर थाने में दर्ज करायी थी जहां तीनों नाबालिक छात्राओं के गुम होने पुलिस ने अपहरण की धारा 363 कायम कर छात्राओं की खोजबिन शुरू कर दी थी। आईजी और पुलिस अधीक्षक ने टीम बनाकर भेजा।

जहां पुलिस को जानकारी मिली कि लापता हुई तीनों छात्राओं के साथ दो युवक संजू धुरी उम्र 32 साल निवासी मोपका बिलासपुर, हरीओम पटेल उम्र 30 साल निवासी ग्राम अमोरा थाना जरहागांव जिला मुंगेली ने साथ भागी है। इसके बाद पुलिस ने एक युवक के मोबाईल को जो चालू था उसे ट्रेस करते हुए सडक मार्ग से पुलिस गुजरात होते हुए दमनद्वीप के कलपेश चाल, पुलिस चौकी कच्ची गांव, थाना दमणवाड़ा, मोटी दमण जिला दमन पहुंचीं जहां दोनो आरोपी युवकों के साथ तीनों नाबालिक छात्राओं को अपने सुर्पूद ले लिया है।


ओला से बुक कर डोंगरगढ_ पुलिस ने सबसे पहले जांच में पाया कि आरोपी एक युवक को मोबाईल चालू था जिसने अपने मोबाईल से ओला कार बुक की थी जहां कम्पनी से संपर्क कर वाहन के कहां से कहां तक जाने की जानकारी ली तो पता चला कि ओला वाहन तखतपुर से बुक गई थी कि जो राजनांदगांव से ट्रेन से होकर गुजरात पहुंचें और गुजरात से सडक मार्ग से दमनद्वीप पहुंचे जहां पहुंचकर छात्राओं को सकुशल बचा लिया गया।

तीन छात्राओं को दो आरोपीयेां के साथ दमनद्वीप में गिरफ्तार कर लिया गया है तखतपुर थाना पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी लेकर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी और इसमें जो अन्य आरोपी भी है उन्हें भी नही छोडा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button