(शशि कोन्हेर) बिलासपुर: बिलासपुर जिले के तखतपुर मैं व्यापारी महासंघ के द्वारा लगातार हो रही चोरी की वारदातों के विरोध में आज 28 फरवरी मंगलवार को तखतपुर बंद रखने का आह्वान किया है। व्यापारियों और तखतपुर वासियों की यह मांग है कि पुलिस प्रशासन किसी भी स्थिति में लगातार चोरी की वारदातें करने वाले चोरों और उनकी हरकतों से तखतपुर को “निजात” दिलाएं।
काबिले गौर है कि तखतपुर नगर में लगातार चोरी की वारदातें हो रही हैं। इन वारदातों में लगे चोर मुख्य रूप से शहर की प्रमुख पान मसाला दुकानों को अपना निशाना बनाया हुआ है। बीते कुछ दिनों में बाबा पान मसाला नामक दुकान में चार बार चोरी की वारदातें कर 10 लाख का सामान पार कर दिया गया है।
वही इस दुकान के बगल में स्थित महादेव स्टोर पान मसाला में भी 70 हजार रुपए का पान मसाला चोरों ने पार कर दिया है। बार-बार हो रही चोरी की इन घटनाओं से तखतपुर शहर के लोग और व्यापारी काफी चिंतित तथा आक्रोशित हैं। किन वारदातों के पीछे मौजूद आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस की नाकामी के खिलाफ आज 28 फरवरी मंगलवार को तखतपुर व्यापारी महासंघ ने तखतपुर बंद का आह्वान किया है।
यहां मिली जानकारी के अनुसार व्यापारियों के द्वारा आयोजित इस बंद को समाज के विभिन्न तबकों का पूरा समर्थन मिल रहा है।आज 28 फरवरी को प्रस्तावित इस बंद की सूचना 3 दिन पहले तखतपुर थाने में और 2 दिन पहले एसडीएम तथा तहसीलदार को भी ज्ञापन के जरिए दी जा चुकी है। व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने बताया कि पूर्व में शहर में हो रही चोरी की वारदातों को लेकर कई बार प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जा चुका है। वहीं पुलिस को चोरी की वारदातों के दौरान सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए नजारे की क्लिप भी सौंपी जा चुकी है। इसके बावजूद पुलिस अभी तक केवल हवा में ही हाथ पैर मार रही है।