(जयेंद्र गोले) : बिलासपुर – पम्प ऑपरेटरो ने गुरुवार को निगम पहुँचकर आयुक्त को आवेदन दिया, जिसमे उन्होंने बताया कि ठेकेदार के द्वारा 3 से 5 माह का वेतन नही दिया गया हैं, त्योहार को देखते हुए हमारा वेतन दिलवाने की कृपा करें। अगर शुक्रवार तक वेतन नही मिलता हैं तो उन्होंने कहा होली पर हम पानी की सप्लाई नही करेंगे।
आवेदन में उन्होंने बताया कि विगत वर्ष 2012 से 2018 तक लोक स्वाथ्य यांत्रिकी विभाग में दैनिक वेतन भोगी के रूप में विभिन्न पानी टंकीयों में पंप ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे.
जिन्हे लो.स्वा.मां. विभाग द्वारा वर्ष अप्रैल 2018 में नगर निगम को हस्तांतरित किया गया था. एवं निगम द्वारा भी वेतन का भुगतान किया गया था।
इस अनुसार हम दैनिक वेतन भोगी को ठेका पद्धति में दे दिया गया साथ ही कभी भी समय पर वेतन नहीं दिया गया और कलेक्टर पर से भी कभी भी वेतन का भुगतान नहीं किया गया। ठेकेदार से कर्मचारीयों का 3 से 5 माह का वेतन भुगतान नही हुआ है।
अतः निवेदन है. कि अगले त्यौहार को देखते हुए अविलंब रुका हुआ वेतन सही दर पर भुगतान कराने की कृपा करें।