टाटा मोटर्स का ऐलान, IPO से पहले टाटा टेक्नोलॉजीज की बेचेगी हिस्सेदारी…..
टाटा मोटर्स ने टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड में 9.9% हिस्सेदारी बेच दी है। यह डील कुल 1,613.7 करोड़ रुपये में हुई है। यह हिस्सेदारी 16,300 करोड़ रुपये (2 बिलियन डॉलर) के वैल्यूएशन पर बेची गई है। टीपीजी राइज क्लाइमेट इस ट्रांजैक्शन के लिए प्रमुख निवेशक है। यह डील ऐसे समय में हुई है जब टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का आईपीओ लॉन्च होने वाला है।
क्या कहा कंपनी ने: टाटा मोटर्स ने कहा, “टीपीजी राइज क्लाइमेट ने पहले टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड में 1 बिलियन डॉलर का निवेश किया था और भारत में बाजार को साइज देने वाला इलेक्ट्रिक पैसेंजर मोबिलिटी व्यवसाय बनाने की टाटा मोटर्स की जर्नी में एक रणनीतिक भागीदार है।”
कब तक पूरी होगी डील: टाटा मोटर्स ने कहा कि लेनदेन 27 अक्टूबर, 2023 तक पूरी होने की उम्मीद है। टाटा टेक्नोलॉजीज में अपनी 9% हिस्सेदारी टीपीजी राइज क्लाइमेट को बेचने पर कंपनी को 1,467 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त होगी।
टाटा मोटर्स में अपनी 0.9% हिस्सेदारी रतन टाटा एंडोमेंट फाउंडेशन को बेचने पर कंपनी को 146.7 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त होगी। 31 मार्च, 2023 तक टाटा टेक्नोलॉजीज की परिचालन से आय 4,414 करोड़ रुपये और नेट एसेट 2,989 करोड़ रुपये थी।
टाटा मोटर्स के शेयर का हाल: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को टाटा मोटर्स के शेयर में 4.76% की तेजी रही। कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 667.15 रुपये थी। मार्केट कैप की बात करें तो 2,21,648.38 करोड़ रुपये है।