16 से 18 अक्टूबर तक शिक्षक ट्रेनिंग पर, स्कूलों में बच्चो की मौज
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : आचार संहिता लगने के बाद चुनावी माहौल और भी तेज हो गया है। शिक्षा अधिकारी एक ओर कह रहे पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी,वहीं दूसरी ओर शिक्षकों की चुनावी ड्यूटी लगाई जा रही है। चुनाव ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को 16 से 18 अक्टूबर तक जिले में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
विधानसभा चुनाव संपन्न करवाने के लिए फिर से एक बार जिले के शिक्षकों की ड्यूटी निर्वाचन कार्य में लगा दी गई है।इसका असर स्कूलों में पढ़ाई करने वाले छात्रों की छमाही परीक्षा में पड़ने की पूरी संभावना है। शिक्षकों के स्कूलों में नहीं आने से बच्चों की पढ़ाई ठप पड़ गई हैं। जारी आदेश में अधिकतर ऐसे स्कूलों के शिक्षकों के नाम हैं जहां संख्या में एक मात्र शिक्षक हैं।
इसके चलते ऐसे स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई ठप पड़ गई है। शिक्षा अधिकारी एक ओर कह रहे पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी वहीं दूसरी ओर शिक्षकों की चुनावी ड्यूटी लगाई जा रही है।16 से 18 अक्टूबर तक जिले में शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
ऐसे में जिले के शासकीय स्कूलों में पढ़ाई ठप्प रहेगी।स्कूल शिक्षा विभाग से कहा गया था कि शिक्षकों को शिक्षा के अलावा अन्य दूसरे कार्यों से मुक्त रखा जाएगा, लेकिन अब तक शिक्षकों के लिए कोई नीति तैयार नहीं हो सकी है।