मुंगेली

सेंट जेवियर्स हाई स्कूल मुंगेली में मनाया गया शिक्षक दिवस, मुख्य अतिथि रहे कलेक्टर अजीत वसंत….

(मोहम्मद अलीम) : मुंगेली – सेंट जेवियर्स हाई स्कूल मुंगेली में शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मुंगेली जिला के जिलाधीश अजीत वसंत की उपस्थिति गौरवमयी थी। विद्यालय प्रबंधन की ओर से वित्त प्रमुख पी.वी. मिस्त्री भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। मुंगेली जिलाधीश अजीत वसंत के आगमन से ही कार्यक्रम की शुरुआत हुई गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उनका स्वागत किया गया मुख्य द्वार पर तिलक लगाकर उनका सत्कार किया गया, तत्पश्चात देवी सरस्वती की प्रतिमा, सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन व सेंट फ्रांसिस जेवियर्स की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण किया गया, साथ ही सरस्वती वंदना व गणेश वंदना की शानदार प्रस्तुति दी गई।
मुख्य अतिथि के परिचय उपरांत विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी अक्षर उपाध्याय द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर एक भाषण प्रस्तुत किया गया।
विद्यालय पर प्राचार्य शुभेंदु मंडल के द्वारा शिक्षक दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला गया और साथ ही मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ व विद्यालय स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों के सम्मान में एक सामूहिक गीत प्रस्तुत किया गया। टिया लेडवानी ने एक बहुत ही सुंदर कविता शिक्षकों के सम्मान में समर्पित किया।

Advertisement


कार्यक्रम की अगली कड़ी में जिला कलेक्टर अजीत वसंत के द्वारा बहुत ही सकारात्मक विचार शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में प्रस्तुत किया और बताया कि आज वह जहां और जिस मुकाम पर है उसके पीछे शिक्षक का ही महत्वपूर्ण हाथ है,साथ ही अपील किया गया कि एक अच्छे नागरिक के रूप में भीअपने देश के प्रति अपने कर्तव्यों का ईमानदारी के साथ निर्वहन किया जाए। तत्पश्चात विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा एक समूह नृत्य भी शिक्षकों के सम्मान में प्रस्तुत किया गया। साथ ही कलेक्टर अजीत वसंत के साथ एक टॉक शो भी रखा गया था जिसे अराग्मा (“ARAGMA”small joy of life) नाम दिया गया था, जिला कलेक्टर अजीत वसंत ने विद्यार्थियों के सभी सवालों के सरल एवं सारगर्भित जवाब दिया। विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी ओम शर्मा के द्वारा तबला वादन की एक शानदार प्रस्तुति भी प्रस्तुत की गई और अंततः राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button