टीम इंडिया बनी चैंपियन तो वंदे मातरम से गूंज उठा स्टेडियम….देखिये VIDEO
(शशि कोन्हेर) : मेजबान भारत ने कुवैत को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर नौवीं बार सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप जीत ली। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने अपनी हैट्रिक पूरी की। वह इस टूर्नामेंट से पहले नेशंस कप और इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीत चुकी है। भारतीय टीम की जीत के बाद स्टेडियम में जो नजारा दिखाई दिया वह सालों-साल फैंस को याद रहेगा।
लगभग 30 हजार फैंस भारत और कुवैत के बीच यह रोमांचक फाइनल मुकाबला देखने बेंगलुरु के कांतिराव स्टेडियम पहुंचे थे। मैच खत्म होते ही सुनील छेत्री फैंस का अभिवादन करने लगे। तभी पूरे स्टेडियम में वंदे मातरम गाना गूंजने लगा। छेत्री और फैंस एक साथ यह गाना गाते दिखाई दिए। धीरे-धीरे पूरी टीम इंडिया भी फैंस के साथ ‘मां तूझे सलाम’ गाती नजर आई। हर तरफ केवल देशभक्ति नजर आ रही थी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ। हर किसी वीडियो देखकर ऐसा लगा जैसे वह उसी स्टेडियम में मौजूद हैं।
मैच के बाद सुनील छेत्री ने फैंस को धन्यवाद दिया। उन्होंने बेंगलुरु के दर्शकों को इस रोमांचक मैच में उनका हौंसला बढ़ाने के लिए शुक्रिया कहा। छेत्री ने बताया कि यह मैच बिलकुल आसान नहीं था लेकिन फैंस ने उन्हें चीयर करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। छेत्री बेंगलुरु एफसी के लिए भी खेलते हैं।
भारतीय टीम ने सडन डेथ में जाकर जीता मुकाबला
गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने डाइव लगाकर निर्णायक पेनल्टी बचाई और भारत ने मंगलवार को कुवैत को शूटआउट में 5-4 से हराकर नौवीं बार सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप खिताब जीता। दोनों टीमें 120 मिनट के खेल तक 1-1 से बराबरी पर थीं। पेनल्टी शूटआउट के पांच दौर के बाद भी स्कोर 4-4 था जिसके बाद सडन डैथ पर फैसला हुआ। महेश नोरेम ने स्कोर किया और भारत के गोलकीपर गुरप्रीत संधू ने डाइव लगाकर खालिद हाजिया का शॉट बचाकर टीम को जीत दिलाई।