रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड से 12 रनों से जीती टीम इंडिया..गिल ने 145 गेंदों पर बनाया यादगार दोहरा शतक
(शशि कोन्हेर) : हैदराबाद में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 12 रन से शिकस्त देते हुए पहला वनडे अपने नाम कर लिया है. हैदराबाद में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाने में कामयाब हुई थी. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 49.2 ओवर में 337 रन पर आल आउट हो गई. इस प्रकार भारतीय टीम को पहले वनडे में 12 रन से रोमांचक जीत हासिल हुई.
भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल का जलवा देखने को मिला. गिल ने कीवी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए शानदार दोहरा शतक जड़ दिया. गिल ने 87 गेंदों पर शतक पूरा किया, जिसमें 14 चौके और दो छक्के भी शामिल थे. इसके बाद उन्होंने 145 गेंदों पर दोहरा शतक जड़ा. गिल के वनडे इंटरनेशनल करियर का यह तीसरा एवं लगातार दूसरा शतक रहा. गिल आखिरकार 149 गेंदोंं में 208 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें उनके 19 चौके और 9 छक्के शामिल रहे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत खराब रही औऱ 28 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे औऱ एक समय टीम का स्कोर 131 रन पर 6 विकेट हो गए। इसके बाद माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सैंटनर ने मिलकर पारी को संभाला औऱ सातवें विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी की।
सैंटनर ने 45 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 57 रन की पारी खेली। इसके अलावा ब्रेसवेल ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक जड़ते हुए गेंदों में चौकों और छक्कों की बदौलत रन की धमाकेदार पारी खेली।
भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज ने 46 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके अलावा कुलदीव यादव ने दोऔर शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट हासिल किया।