भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर–लद्दाख के तकनीकी अधिकारी ने बाल भारती पब्लिक स्कूल एसएसटीपीपी के बच्चों को दी खगोलीय जानकारी
(शशि कोन्हेर) : शिवरीया : चाइल्ड एजुकेशन सोसायटी दिल्ली द्वारा संचालित, बाल भारती पब्लिक स्कूल खंडवा – एसएसटीपीपी के बच्चों को ब्रह्मांड में स्थित खगोलीय पिंडों की गति और अवस्था आदि के बारे में ज्ञान प्राप्त करने का अवसर मिला। भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर के टेक्निकल ऑफिसर स्टेंजिन नोरला ने इंडियन एस्ट्रोनॉमिकल ऑब्जर्वेटरी सेंटर‚ लद्दाख से इस इंटरएक्टिव सेशन को संचालित किया।
ज्ञात हो कि विद्यालय में एक अंतः क्रिया संवादात्मक सत्र (इंटरएक्टिव सेशन) का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य छात्रों के अंदर STEM लर्निंग ( विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, और गणित की शिक्षा) पर विशेष बल देना था ।
इस सत्र के माध्यम से बच्चों ने ब्रह्मांड में स्थित ग्रह–नक्षत्रों आदि की हलचल और क्रियान्वयन को लाइव देखा। बच्चों के लिए यह अपूर्व अनुभव बड़ा ही आकर्षक और ज्ञानवर्धक सिद्ध हुआ। टेक्निकल ऑफिसर ने बच्चों को खगोलीय घटनाओं की जानकारी के साथ-साथ आईओए के क्रियान्वयन से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां भी साझा की। इस सत्र में बच्चों ने कई प्रश्न पूछे, जिनके उत्तर पाकर वे संतुष्ट भी हुए।
बाल भारती पब्लिक स्कूल का उद्देश्य है की प्रत्येक बच्चे बच्चों को आधुनिक शिक्षा प्रणाली से जोड़ा जा सके जिसके लिए गवर्नमेंट स्कूल शिवरिया के बच्चों को भी इस विशेष सत्र के लिए आमंत्रित किया गया था ताकि अधिकाधिक बच्चों को ब्रह्मांड में घटने वाली खगोलीय घटनाओं से परिचित कराया जा सके। इस सत्र में बाल भारती पब्लिक स्कूल के बच्चों के साथ ही गवर्नमेंट स्कूल शिवरिया के बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक अपनी सहभागिता प्रदर्शित की।
विद्यालय द्वारा बीआरसी पुनासा जे सी बिरला और बीआरसी हरसूद तरुण झिंझोरे को भी आमंत्रित किया गया था।
बताते चलें कि IOA दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एस्ट्रोनॉमिकल ऑब्जर्वेटरी सेंटर है‚ जहां से भारत के साथ ही अन्य देशों के खगोल शास्त्री भी रीसर्च करते हैं। विद्यालय प्रबंधन समिति ने इस कार्यक्रम को बच्चों के लिए बहुत ही उपयोगी और ज्ञानवर्धक बताया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या ज्योति गुप्ता ने इस कार्यक्रम के लिए टेक्निकल ऑफिसर स्टेंजिन नोरला हार्दिक आभार प्रकट किया । इस अवसर पर गवर्नमेंट विद्यालय की शिक्षिकाएँ रश्मि कुशवाहा, शिखा शर्मा और सीमा चौहान उपस्थित रहीं।