देश

तेज प्रताप की बिगड़ी तबियत, सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती; 1 घंटे बाद हुए डिस्चार्ज

(शशि कोन्हेर).: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे व बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव की बुधवार रात अचानक तबियत बिगड़ गयी, जिसके बाद उन्हें पटना के मेडिवर्सल अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

राजद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीने में तेज दर्द के बाद तेज प्रताप को अस्पताल ले जाया गया। करीब एक घंटे की गहन जांच के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

तेज प्रताप का इलाज करने वाले हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विकास सिंह ने बताया कि ईसीजी और हृदय संबधी अन्य जांच रिपोर्ट पूरी तरह नॉर्मल आई है। रक्त जांच में भी कुछ नहीं निकला।

वे अपने आपको पूरी तरह सामान्य महसूस कर रहे थे। चिकित्सकों ने उन्हें रात में ऑब्जरवेशन में रखने का सुझाव दिया था लेकिन उन्होंने घर जाने की इच्छा व्यक्त की। इसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

बता दें कि आज तेज प्रताप ने अपने विभाग की समीक्षा बैठक की थी, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि आज अरण्य भवन स्थित, सभागार में बिहार राज्य आर्द्रभूमि प्राधिकरण की तृतीय बैठक मेरे अध्यक्षता में हुई, जिस बैठक में एन विजयलक्ष्मी प्रधान सचिव, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग पी एवं वन पर्यावरण एवम जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव, बंदना प्रेयसी के साथ विभाग के वरीय पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button