ईडी की पूछताछ के दौरान बेहोश हो गई तेजस्वी यादव की प्रेग्नेंट वाइफ
(शशि कोंनहेर) : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिजनों और रिश्तेदारों के आवास पर छापेमारी कर उनसे लंबी पूछताछ की. लालू प्रसाद की तीन बेटियों के अलावा बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर पर भी ईडी ने छापेमारी की और करीब 12 घंटे तक परिजनों से पूछताछ की. अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि लंबी पूछताछ की वजह से तेजस्वी यादव की गर्भवती पत्नी को ब्लड प्रेशर (बीपी) की दिक्कत हो गईं और वह बेहोश हो गईं. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सूत्रों के मुताबिक, तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ईडी की 12 घंटे तक चली पूछताछ के बाद राजश्री को बीपी की दिक्कत होने लगी और वह बेहोश होकर गिर पड़ीं. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.
लालू यादव ने आपातकाल से की तुलना
शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर में ईडी ने लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव के साथ-साथ बेटियों चंदा, हेमा और रागिनी के यहां भी छापेमारी की. लालू प्रसाद यादव ने ईडी की इस छापेमारी की तुलना आपातकाल से करते हुए कहा था, ‘हमने आपातकाल का काला दौर भी देखा है. हमने वह लड़ाई भी लड़ी थी.आधारहीन प्रतिशोधात्मक मामलों में आज मेरी बेटियों, नन्हें-मुन्ने नातियों और गर्भवती पुत्रवधु को भाजपाई ED ने 15 घंटों से बैठा रखा है. क्या इतने निम्नस्तर पर उतर कर बीजेपी हमसे राजनीतिक लड़ाई लड़ेंगी?’