रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु में टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा को बनाया टीम का मेंटर
(शशि कोन्हेर) : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बुधवार को महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सत्र के लिए भारतीय टेनिस दिग्गज सानिया मिर्जा को अपनी महिला टीम का मेंटर बनाया है। छह ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली सानिया का करियर 20 साल लंबा है, जिसमें उन्होंने 43 डब्ल्यूटीए खिताब जीते हैं। आरसीबी की टीम ने एक बयान में कहा कि सानिया महिलाओं की रोल मॉडल हैं और उनके वैश्विक कद के कारण आरसीबी टीम प्रबंधन ने आरसीबी की महिला टीम को प्रेरित और प्रोत्साहित करने के लिए जोड़ा।
हाल ही में समाप्त हुई वुमेंस प्रीमियर लीग की नीलामी में आरसीबी ने भारत की बल्लेबाज स्मृति मंधाना, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिसे पेरी, ऑस्ट्रेलियाई मध्यम तेज गेंदबाज मेगन शुट्ट, न्यूजीलैंड के कप्तान सोफी डिवाइन, इंग्लैंड के कप्तान हीथर नाइट, दक्षिण अफ्रीका की ऑलराउंडर डेन वान नीकेर और भारत की अंडर-19 स्टार ऋचा घोष को अपने साथ जोड़ा।