उसलापुर स्टेशन में बंदरों का आतंक…यात्रियों से जूते-चप्पल मोबाइल छीन कर भाग रहे..!
(भूपेंद्र सिंह राठौर के साथ जयेंद्र गोले) : बिलासपुर – उसलापुर रेलवे स्टेशन पर बंदरों का आतंक इस कदर है कि यात्री सहमे रहते हैं। ओवरब्रिज पर 24 घंटे बंदरों का कब्जा रहता है। प्लेटफार्म पर बंदर यात्रियों का सामान जूता-चप्पल व मोबाइल फोन आदि सामान छीन ले जाते हैं। वैसे तो बंदरों का आतंक शहर के हर मोहल्ले में है, लेकिन रेलवे स्टेशन पर खाद्य सामग्री लेने को बंदर दबंगई दिखाते हैं।
बंदर सामान छीनने के बाद टिनशेड पर चढ़ जाते हैं, वहां से सामान फेंकने पर कई बार नुकसान भी हो जाता है। टिनशेड में लगे पंखे भी बंदर लटककर क्षतिग्रस्त कर देते हैं। स्टेशन के ओवरब्रिज पर तो बंदरों का हर समय कब्जा रहता है। ट्रेन आने पर तो यात्रियों की भीड़ ओवरब्रिज से निकल पाती है, लेकिन इक्का-दुक्का यात्री ओवरब्रिज से निकलने में डरते हैं। रात में ओवरब्रिज से निकलना मुश्किल हो जाता है।