(प्रदीप भोई) बिलासपुर : बिलासपुर शहर में इन दोनों कुत्तों का आतंक बढ़ गया है शुक्रवार को टिकरापारा के 15 लोगों और जरहाभाठा के आठ लोगों को कुत्तों ने अपना शिकार बना लिया इस दौरान कई लोग लहूलुहान हो गए हैं जिनका इलाज जिला व सिम्स अस्पताल में किया जा रहा है ठंडी के समय कुतो का आतंक हर साल बढ़ता है ।
शुक्रवार की शाम को 1 घंटे के भीतर पुराना हाय कोर्ट के पास एक कुत्ते ने आने जाने वाले 10 राहगीरों को काट लिया जिसके कारण लोग अस्पताल पहुंचकर रेबीज के इंजेक्शन लगवा रहे हैं।
शहर में इन दोनों कुत्तों के आतंक से लोग खासे परेशान नजर आ रहे है गली मोहल्ले में आवारा घूमने वाले कुत्ते आने जाने वाले राहगीरों को आपना निशाना बना रहे हैं जिसके चलते लोग हताहत हो रहे हैं शुक्रवार को टिकरापारा डीपी कॉलेज के पीछे कुछ लोगों पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया इस दौरान 15 से अधिक लोग घायल हो गए और उनको जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है बताया जा रहा है कि यह कुत्ते पिछले कई दिनों से आने जाने वाले लोगों को परेशान कर रहे हैं।
लेकिन नगर निगम के द्वारा अब तक उनकी घर पकड़ नहीं की गई है वही शाम होते ही कुत्ते पैदल गाड़ी से आने जाने वाले लोगों को दौड़ा दौड़ा कर काट रहे हैं कुत्तों के काटने से लोगों में खासा दहशत का मौहाल देखा जा रहा है जिला अस्पताल की नर्स आशिमा ने बताया कि 1 घंटे के भीतर टिकरापारा से 10 लोगों को कुत्ते काटने की मरिज आए हुए हैं जिनका उपचार जिला अस्पताल में किया गया ।
वहीं शुक्रवार को पूरे दिन भर में करीब 70 लोगों को रेबीज का इंजेक्शन लगाया गया नगर निगम के द्वारा लाखों रुपए खर्च कर आवारा कुत्तों को पकड़ कर उनका नसबंदी किया जा रहा था लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी आवारा कुत्तेगली मोहल्ले रोड में घूमते नजर आते हैं शाम और रात होते ही इनका आतंक शुरू हो जाता है।