कंधार प्लेन (भारत का प्लेन) हाईजैक में शामिल आतंकी की पाकिस्तान के कराची में गोली मारकर हत्या
नई दिल्ली : कंधार प्लेन हाईजैक की साजिश में शामिल आतंकी जहूर मिस्त्री की पाकिस्तान के कराची में गोली मारकर हत्या कर दी गई. जहूर साल 1999 में एयर इंडिया के विमान आईसी-814 के अपहरण में शामिल था. अखुंद कराची की अख्तर कॉलोनी के अंदर स्थित क्रिसेंट फर्नीचर का मालिक था. मिस्त्री कई सालों से फर्जी पहचान के तहत कराची में रह रहा था.
सरकारी सूत्रों के मुताबिक मिस्त्री कराची की अख्तर कॉलोनी में काम कर रहा था. जहूर आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा था. जैश के इस आतंकवादी पर हमला करने वाले दो हमलावर बाइक से आए थे. सीसीटीवी फुटेज में ये दोनों हमलावर दिखाई दिए हैं. इन दोनों ने ही अपने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था इसलिए उनकी पहचान नहीं हो पाई. खबरों के मुताबिक रऊफ असगर कराची में अखुंद के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ. असगर जैश-ए-मोहम्मद के ऑपरेशनल चीफ और जैश चीफ मसूद अजहर का भाई है. इंडियन एयरलाइंस के विमान आईसी 814 काठमांडू स्थित त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिल्ली के हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन जैसे ही विमान शाम को 5:30 बजे भारतीय हवाई क्षेत्र में शामिल हुआ। तभी आतंकियों ने गन पॉइंट पर विमान को हाईजैक कर लिया और बेईमान को अमृतसर लाहौर और दुबई होते हुए अफगानिस्तान के कंधार ले गए थे।