देश

पुलवामा में आतंकियों ने किया सीआरपीएफ पर हमला…एक एएसआई शहीद

(शशि कोन्हेर) : पुलवामा के गंगू क्रासिंग के समीप सीआरपीएफ की नाका पार्टी पर आज यानि रविवार दोपहर आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में सीआरपीएफ के एएसआइ विनोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया लेकिन इलाज के दौरान ही वह बलिदानी हाे गए। इस हमले के उपरांत आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान छेड़ दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिला के गंगू क्रासिंग के नजदीक सीआरपीएफ के जवानों ने नाका लगाया था। नजदीक में ही सेबों के बाग भी हैं। वहां छिपे आतंकियों ने अचानक सीआरपीएफ के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। इससे पहले सीआरपीएफ के जवान पोजीशन लेते, इस फायरिंग में सीआरपीएफ के एएसआइ विनोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस नापाक घटना को अंजाम देकर आतंकी वहां से भागने में कामयाब हो गए। इसी दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने गंभीर रूप से घायल एएसआइ विनोद कुमार को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया लेकिन कुछ ही समय के उपरांत एएसआइ ने बलिदान दे दिया। इस हमले के तुरंत बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने आसपास के क्षेत्रों में सघन्न तलाशी अभियान छेड़ दिया है।

इसी बीच पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि आतंकी ज्यादा समय तक बच नहीं सकेंगे। आतंकियों की पहचान का काम शुरू हो चुका है जल्द ही इनकी तलाशी कर इन्हें उनके अंजाम तक पहुंचा दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button