आतंकियों ने कश्मीरी हिंदू कर्मचारी, राहुल भट्ट को मारी गोली,
(शशि कोन्हेर) :कश्मीर में एक बार फिर से टारगेट किलिंग का मामला सामने आया है। आतंकियों ने बड़गाम में राजस्व विभाग में तैनात एक कश्मीरी हिंदू पर फायरिंग कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना को अंजाम देकर आतंकी घटनास्थल से फरार हो गए। घायल कश्मीरी हिंदू कर्मचारी को तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल भर्ती करवाया गया है जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस और सुरक्षाबलों ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान छेड़ दिया है। आतंकी हमले में मारे गए कश्मीरी हिंदू कर्मचारी की पहचान राहुल भट्ट के रूप में हुई है।
इसी बीच कश्मीर जोन पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए ट्वीट किया कि आतंकियों ने बड़गाम जिला के चडूरा स्थित तहसीलदार कार्यालय में तैनात कश्मीरी हिंदू कर्मचारी राहुल भट्ट पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया है। घायल कर्मचारी को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
यहां यह बता दें कि गत 25 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में दूसरे राज्य के श्रमिकों की टारगेट किलिंग के लिए निकले टीआरएफ के एक आतंकी को उसके साथी संग सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया था। पकड़े गए आतंकी की पहचान रईस अहमद मीर निवासी चंदहारा पुलवामा के रूप में हुई थी। उसके कब्जे से एक पिस्तौल और कुछ कारतूस बरामद हुए थे।