TESLA की होगी भारत में एंट्री….पीएम मोदी से मुलाकात के बाद एलन मस्क ने किया ऐलान
(शशि कोन्हेर) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को न्यूयार्क में टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क से मुलाकात की है। यह मुलाकात कई मायनों में महत्वपूर्ण मानी जा रही थी, सबसे अहम पहलू टेस्ला के भारत लाए जाने से जुड़ा है। लगातार यह सवाल चर्चा में है कि क्या एलन मस्क टेस्ला का प्रॉडक्शन भारत में शुरू करने वाले हैं? इसके जवाब पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अब एलन मस्क ने खुद दिया है।
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पीएम मोदी से मुलाकात एक सम्मान की बात है’, इसके जवाब में पीएम मोदी ने लिखा-आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा, इस दौरान हमने ऊर्जा से लेकर आध्यात्मिकता तक के मुद्दों पर बेहतरीन चर्चा की है।
एलन मस्क ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि Tesla Inc. के भारत में जितनी जल्दी संभव हो सकता है एक महत्वपूर्ण निवेश करने की संभावना है। एलन मस्क ने कहा कि मुझे यकीन है कि टेस्ला भारत में होगी और हम जल्द से जल्द ऐसा करेंगे। हम जल्दबाज़ी में किसी तरह का फैसला नहीं करने वाले हैं लेकिन मुझे लगता है कि काफी संभावना है कि भारत में एक महत्वपूर्ण निवेश होगा। एलन मस्क ने कहा कि वह पीएम मोदी के फैन हैं और कहा कि प्रधानमंत्री ने कई साल पहले कैलिफोर्निया में एक टेस्ला कारखाने का दौरा किया था।
उन्होने कहा कि दुनिया के किसी भी बड़े देश की तुलना में भारत के पास अधिक संभावनाएं हैं। पीएम मोदी भारत की परवाह करते हैं क्योंकि वह हमें भारत में महत्वपूर्ण निवेश करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, जो कि हम करना चाहते हैं। हम सिर्फ सही समय का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।