छत्तीसगढ़बिलासपुर

थानेदार तोप सिंह लाईन अटैच, नायब तहसीलदार से मारपीट औऱ दुर्व्यव्हार का आरोप…..

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – बस्तर जिले के करपावंड में पदस्थ नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र मिश्रा और उनके इंजीनियर भाई के साथ बिलासपुर पुलिस की कथित मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

घटना के बाद छत्तीसगढ़ प्रशासनिक सेवा संघ ने पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। संघ ने 21 नवंबर को सामूहिक अवकाश लेकर विरोध-प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। इस बीच, आईजी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकंडा थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है।

इसके अलावा, एसपी से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी गई है। यह घटना प्रशासन और पुलिस के बीच बढ़ते तनाव को दर्शाती है। अब यह देखना होगा कि जांच के बाद क्या निष्कर्ष निकलता है और प्रशासनिक संघ के विरोध का क्या असर होता है।

Related Articles

Back to top button