बिलासपुर

UPDATE : 125 साल पुराना मिशन अस्पताल का अस्तित्व ख़त्म हुआ, भारी भरकम अमला बिल्डिंग तोड़ने जुटा.

(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर की पहचान मे शुमार मिशन हॉस्पिटल का अस्तित्व ख़त्म हुआ. सौ साल से अधिक समय बाद जमीन वापस अपने कब्जे मे लेकर जिला प्रशासन ने एक झटके मे यहाँ बने हॉस्पिटल की मुख्य इमारत क़ो तोड़ दिया.

नगर निगम ने इसे तोड़ने के लिए एक दिन पहले तैयारी कर ली थी. सरकारी और निजी अमला आधा दर्जन जेसीबी और पोकलेन लेकर बुधवार सुबह 4 बजे जर्जर बिल्डिंग क़ो गिराने जुट गया. कार्यवाई मे किसी तरह की बाधा या विवाद से निपटने पुलिस और अधिकारी आसपास डटे रहे.


करीब 40 साल पहले लीज अवधि समाप्त होने के बाद से मिशन हॉस्पिटल की बेशकीमती सरकारी जमीन पर कब्जा बना हुआ था. इस दौरान लीज धारक मिशनरी से जुड़े लोग लीज नवीनीकरण के लिए प्रयास करते रहे, मगर नियम का हवाला देकर उनका आवेदन हाईकोर्ट ने भी जिला प्रशासन स्तर पर निपटारे के लिए वापस कर दिया. आखिरकार कलेक्टर के सख़्त रवैये ने सवा सौ साल से मिशनरी के कब्जे वाली बहुमूल्य सरकारी जमीन क़ो कब्जा मुक्त कर अपने अधिपत्य मे ले लिया.

तोड़फोड़ की कार्यवाई दोपहर तक चली इस दौरान तीन मंजिला मुख्य इमारत का बड़ा हिस्सा टूट चूका था. प्रवेश द्वार से बाई तरफ अवैध रूप से बनाया चौपाटी पर भी बुलडोजर चला दिया. जबकि इसके पीछे कुछ सालों पहले बनाये दूसरे अस्पताल भवन की बेहतर स्थिति क़ो देखते हुए यहाँ से निगम का जोन कार्यालय और अतिक्रमण शाखा का संचालन हाल ही मे शुरू किया है.

लगभग 5 एकड़ मे फैले मिशन हॉस्पिटल की जमीन जेल चौक से ईदगाह चौक होकर ब्रिलियंट पब्लिक स्कुल के पहले तक है. शहर के बीचो बीच शानदार सरकारी जमीन क़ो लेकर जिला प्रशासन उपयोग का प्रस्ताव राज्य सरकार क़ो भेजेगा जिसके बाद यहाँ क्या निर्माण किया जायेगा यह तय होगा.

Related Articles

Back to top button