जशपुर में 35वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 का हुआ भव्य शुभारंभ, यातायात जागरूकता के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित
जशपुर में 35वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 का शुभारंभ 1 जनवरी को जिला मुख्यालय में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष शांति भगत के मुख्य आतिथ्य में किया गया। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी ने सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों और उनके कारणों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हेलमेट न पहनना, तेज गति, नशे की हालत में वाहन चलाना, और सीट बेल्ट का उपयोग न करना सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण हैं।
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से जागरूकता रैलियां, नुक्कड़ नाटक, हेलमेट रैली, और यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसे विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं और नागरिकों को यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया गया।
मुख्य अतिथि शांति भगत ने नागरिकों से अपील की कि वे नशे में वाहन न चलाएं और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें। कार्यक्रम के अंत में हेलमेट रैली और “अंजोर रथ” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
सड़क सुरक्षा माह के दौरान पूरे जिले में जागरूकता कार्यक्रम, रोड सेफ्टी क्विज, निबंध प्रतियोगिताएं, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, और यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।