सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय में नैक से प्राप्त A+ ग्रेड की समीक्षा की गई एवं विश्वविद्यालय के सभी सदस्यों को बधाई दी गई…..
बिलासपुर – पण्डित सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़, बिलासपुर के सिरपुर प्रशासनिक भवन के सभागार में आज दिनांक 25/04/2023 दोपहर 12:30 बजे विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारी शिक्षक एवं कर्मचारियों के समक्ष नैक से प्राप्त A+ ग्रेड की समीक्षा की गई एवं विश्वविद्यालय के सभी सदस्यों को बधाई दी गई। इस कार्यक्रम में CIQA विभाग द्वारा विश्वविद्यालय सदस्यों के समक्ष प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया एवं सभी 07 क्राइटेरिया की समीक्षा की गई। कुलपति डॉ वंश गोपाल सिंह द्वारा सभी सदस्यों को A+ ग्रेड विश्वविद्यालय में शामिल होने की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी विभागों के साथ-साथ सभी छोटे-बड़े पहलुओं को ध्यान में रख कर काम किया गया जिसके परिणाम स्वरूप विश्वविद्यालय को A+ ग्रेड मिला है। माननीय कुलपति महोदय जी ने यह भी कहा कि हम सभी को यह सतत् प्रयास करना होगा कि विश्वविद्यालय आने वाले वर्षों में A++ ग्रेड को हासिल करने में सक्षम हो।
कुलसचिव डॉ. इन्दु अनंत ने सभी को बधाई एवं शुभकामना दी तथा कहा कि माननीय कुलपति महोदय जी के मार्गदर्शन एवं निर्देश से यह कार्य सफल हो सका है। निदेशक CIQA डॉ. शोभित कुमार बाजपेयी द्वारा अपने अनुभव को साझा किया। अंत में सहायक प्राध्यापक शिक्षा डॉ. बीना सिंह द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।