(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : तारबाहर थाना क्षेत्र के ग्रामीण बैंक से फर्जी दस्तावेज के आधार पर लोन निकालकर ठगी करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मामले में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक लिंक रोड की शाखा प्रबंधक श्रीमती अंकिता दुबे ने तार बाहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपियों द्वारा लोन प्राप्त कर लोन नहीं पटाने तथा झूठा निवास स्थान और कार्य विवरण की जानकारी देकर बैंक के साथ 86 लाख, 57 हजार ₹190 की ठगी की गई है।
ठगी करने वाले आरोपियों में बैंक प्रबंधक ने अजय रजक वीके श्रीवास्तव आरिफ खान और अब्दुल शादाब पिता अब्दुल शफीक का नामजद मामला दर्ज कराया था। इनमें से तीन आरोपियों अजय रजक वीके श्रीवास्तव और आरिफ खान को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था जबकि अन्य फरार आरोपी अब्दुल शादाब पिता अब्दुल शफीक की तलाश की जा रही थी।
उसे 9 नवंबर को गिरफ्तार कर आज 10 नवंबर को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस पूरे मामले की कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश सिंह राठौर सहायक उपनिरीक्षक टोप्पो और मोहम्मद अली सज्जू अली महिला आरक्षक सावित्री साहू का विशेष योगदान रहा।