( दिलीप जगवानी के साथ जयेंद्र गोले) : बिलासपुर/ जमानत पर रिहा आरोपी 21 साल बाद पुलिस की गिरफ्त मे आया. कोतवाली पुलिस ने वर्ष 2001 मे दो लोगों को वन्य प्राणी के खाल समेत गिरफ्तार किया था. कवर्धा निवासी आरोपी करिया के खिलाफ कोर्ट ने 2013 मे स्थायी वारंट जारी किया था.
करीब 21 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा स्थायी वारंटी करिया को वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत वर्ष 2001 मे उसके सहयोगी के साथ कोतवाली पुलिस ने ही गिरफ्तार किया था.
बाद मे वो जमानत पर जेल से छूट गए थे. लंबे समय तक पेशी मे नहीं आने पर कोर्ट ने फरार घोषित कर 2013 मे स्थायी वारंट जारी किया.
आरोपी करिया को उसके निवास कवर्धा जिले से हिरासत मे लिया है. कहा जा रहा है तब करिया और उसके साथी से बाघ के शावक की खाल मिली थी। जिसे वो बेचने बिलासपुर आए थे. दूसरे आरोपी की खोज खबर ली जा रही है. बरामद खाल की फॉरेंसिक जांच की जानकारी वन विभाग के अधिकारी से लेने कोशिश की जा रही है.