लूट के आरोपी को चंद घण्टो में ही पुलिस ने किया गिरफ्तार….
(धीरेंद्र मेहता) : बिलासपुर – ट्रक ड्राइवर से लूटपाट कर भाग रहे आरोपी का साइबर सेल से लोकेशन मिलते ही हिर्री पुलिस चंद घंटों में ही आरोपी को धर दबोचा। पुलिस आरोपियों से लूट की रकम और मोबाइल बरामद कर लिया है।
हिर्री के पेंड्रीडीह चौक में अक्सर ट्रक ड्राइवरों से लूटपाट की खबरे सामने आती रहती हैं। एक बार फिर लुटेरों ने ट्रक ड्राइवर को अपना निशाना बनाते हुए नगद 10, हजार रुपए और मोबाइल ले उड़े। बताया जा रहा है कि पीड़ित उपेंद्र चौधरी सरकंडा में सीमेंट खाली कर तिल्दा जाने निकला था। तकरीबन रात्रि 2:30 बजे ड्राइवर पानी पीने पेंड्रीडीह चौक में रुका।
तभी अचानक मोटरसाइकिल में दो युवक पहुंचे और पैसों की मांग करते नगद 10, हजार रुपए और मोबाइल लूट कर फरार हो गए। घबराया ट्रक ड्राइवर थाने पहुंचा और लूट की शिकायत दर्ज कराई। हिर्री थाना प्रभारी बृजलाल भारद्वाज ने मामले को गंभीरता से लिया और लूटे गए मोबाइल का लोकेशन साइबर सेल को दिया।
कुछ ही देर बाद लुटेरों का लोकेशन मिल गया और हिर्री थाना प्रभारी बृजलाल भारद्वाज ने टीम के साथ मौके पर जाकर मुढ़ीपार टोल प्लाजा के पास मोटरसाइकिल में भाग रहे आरोपियों को पकड़ लिया।
पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपी सोनू रजक और तुषार चौधरी इंद्रपुरी हिर्री माइन्स के बताए जा रहे हैं। पुलिस आरोपियों से लूटपाट में इस्तेमाल मोटरसाइकिल, लूट की रकम और मोबाइल बरामद कर लिया है। पुलिस पकड़े गए आरोपी सोनू रजक और तुषार चौधरी के खिलाफ लूट की धारा के तहत कार्यवाही की है।