नेशनल हाईवे में घटना को अंजाम देने से पहले आरोपी गिरफ्तार..
(धीरेंद्र मेहता) : बिल्हा।पेण्ड्रीडीह चौक ओव्हर ब्रीज के नीचे मस्तुरी मार्ग में देशी कट्टा एवं चाकू लहराते राहगीरों को डरा धमका रहा है इसकी सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय चकरभाठा निमितेश सिंह को अवगत कराया गया दिये गये निर्देश पर टीम बनाकर पेण्ड्रीडीह चौक के पास पेराबंदी कर पकड़ा गया।
नाम पूछने पर अपना नाम 1. रंजन कुमार पिता अनिल कुमार राम उम्र 18 साल, 2. मुकेश कुमार पिता नंदू राम उम्र 24 साल, 3. रूपेश कुमार पिता सहदेव राम उम्र 23 साल साकिन जिला गढ़वा झारखण्ड बताये जिसके कब्जे से एक देशी कट्टा तथा अपाचे मो०सा० सीजी 30 डी 2314, एवं दो नग धारदार चाकू रखने के संबंध में आरोपीगणों को वैद्य कागजात लायसेंस तथा मोटर सायकल के कागजात पेश करने धारा 91 जा.फौ. का नोटिस दिया पावती लिया जो कोई कागजात हथियार रखने के संबंध में कोई कागजात नहीं होना लिखित में दिये।
आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पाये जाने से अपराध कायम कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
योगदानः उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सुरेश शर्मा, प्र०आर० 12 सत्यवान मरावी, आरक्षक 647 जोहन टोप्पो, आरक्षक 326 संतोष नेताम आर.342 अरविंद शर्मा आर.1248 छोटे लाल पटेल आर.1375 सुकदेव कश्यप का विवेश योगदान रहा।