छत्तीसगढ़

35 लाख रु. के गांजा के साथ आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे…..

धमतरी जिले की केरेगांव पुलिस ने 34.91 लाख का गांजा बरामद किया है। मुरूमसिल्ली सियारीनाला स्थित पुलिया के पास से गांजा जब्त हुआ। हरियाणा के एक आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है।

केरेगांव थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि 11 दिसंबर को केरेगांव पुलिस को सूचना मिली कि मुरूमसिल्ली-सियारीनाला पुलिया के पास एक वाहन एक्सीडेंट होकर पलट गई है। पुलिस पहुंची। पुलिया के नीचे एक वाहन महिन्द्रा कंपनी का एचआर 26 बीयू 9823 गिरा था, जिसके पास एक व्यक्ति खड़ा था। नाम-पता पूछने पर प्रदीप कुमार निवासी कानो थाना अग्रोहा जिला हिसार (हरियाणा) निवासी बताया।

दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें 4 पैकेट गांजा मिला, जिसके बाद आरोपी को पूछताछ करने पर बताया कि और गांजा का पैकेट नाला में झाडिय़ों के बीच में छुपा कर रखा है। झाड़ी के पास जाकर तलाशी ली, तो 63 पैकेट गांजा मिला। गांजा का वजन 349.120 किलोग्राम, कीमत 34 लाख 91 हजार 200 है।

आरोपी प्रदीप कुमार निवासी ग्राम कानो थाना अग्रोहा जिला हिसार (हरियाणा) के खिलाफ धारा 20 (बी)एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत वैधानिक कार्रवाई की है।

Related Articles

Back to top button