VIDEO : पुलिस अभिरक्षा से भाग रहा आरोपी, एक मंजिला घर से लगाया छलांग, दोनों पैर टूटा, गंभीर हालत मे अस्पताल मे हुआ भर्ती
(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – 420 का आरोपी पुलिस अभिरक्षा से भगाने के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया. मामला सकरी थाना क्षेत्र कि है.सिरगिट्टी क्षेत्र का रहने वाला कमल पटेल, जमीन खरीदी बिक्री का काम करता है.
जानकारी के अनुसार आरोपी कमल पटेल ने सकरी स्थित एक भूमि का फर्जी दस्तावेज तैयार किया था. जानकारी के अनुसार बिल्हा निवासी सुमित गुप्ता की सकरी में जमीन है, जिसका कमल पटेल ने दूसरे व्यक्ति को खड़ा करके फर्जी दस्तावेज तैयार किया.
मार्केट में जब जमीन बिक्री के लिए चर्चा में आई तो इसकी जानकारी मूल भूस्वामी सुमित गुप्ता को लगी. उसने इसकी शिकायत सकरी थाने में की, पुलिस ने आरोपी कमल पटेल और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया. शनिवार की सुबह जब सकरी पुलिस दस्तावेज जप्त करने आरोपी कमल पटेल को लेकर उसके सिरगिट्टी स्थित किराए के मकान में गई.
तब कमल पटेल सहायक उप निरीक्षक हेमंत आदित्य और जवानों को धक्का मार कर छत पर चढ़ गया, और वहां से छलांग लगा दिया. घटना के बाद सकरी पुलिस ने कमल पटेल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों में उचित इलाज के लिए उसे सिम से रेफर कर दिया. एक मंजिला मकान से छलांग लगाने पर कमल पटेल का दोनों पैर टूट गया और सर पर गंभीर चोट आई है.
आनन फानन में सकरी नायब तहसीलदार को बुलाया गया अस्पताल :- कमल पटेल की गंभीर हालत को देखते हुए, पुलिस ने उसका मृत्यु पूर्व बयान दर्ज करने, नायब तहसीलदार सकरी लीलाधर चंद्रा को जिला अस्पताल बुलवाया.यहां कमल पटेल की हालत गंभीर होने के कारण बयान दर्ज नहीं किया जा सका.