छत्तीसगढ़

निर्माणाधीन कॉलोनी से 1 टन सरिया, टीवी, लोहे के औजार और कुर्सियां पार करने वाले आरोपी 24 घंटे के भीतर पुलिस की पकड़ में आए

(धीरेंद्र मेहता) : बिलासपुर – रहंगी में एक निर्माणाधीन कॉलोनी में बीती रात चोरों ने धावा बोला और एलसीडी टीवी, कुर्सी, लोहे के औजार सहित 1 टन सरिया पार कर दिया था। चकरभाटा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही चोरों को सामान सहित धरदबोचा।

चकरभाटा के रहंगी में आवासीय परिसर का निर्माण चल रहा है. यहां एक मकान को अपना निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने एलसीडी टीवी, कुर्सी, लोहे के सामान सहित 1 टन सरिया पार कर दिया। जिसकी कुल कीमत 50 हज़ार आंकी गई. ठेकेदार ने अगली सुबह चोरी शिकायत चकरभाटा थाने में की।

पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी थी। तभी सुराग मिलते ही वो चोरों तक जा पहुंची। पकड़े गए आरोपी रोहित रात्रे और दुर्गेश केवट रहंगी जोगीपुर के रहने वाले है। जिससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।  निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गया सामान बरामद कर लिया है।

अब चकरभाटा पुलिस आरोपी रोहित रात्रे और दुर्गेश केवट से क्षेत्र में हुए चोरी के दूसरे मामले मे  पूछताछ कर रही है। बहरहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ चोरी की धारा के तहत कार्यवाही की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button