जशपुर

डंडे से मारपीट कर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार….

जशपुर – दिनांक 28 दिसंबर 2024 को जशपुर पुलिस ने चौकी उपरकछार क्षेत्र में हत्या के मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी संदीप साहू (34) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, मामले का एक अन्य सहआरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी जारी है।

यह घटना 24 दिसंबर 2024 को घटित हुई थी, जब मृतक दीना राठौर नामनी गांव से अपनी पत्नी के साथ बाजार से घर लौट रहे थे। रास्ते में एक कुत्ते के काटने की घटना के बाद, दीना राठौर बड़बड़ा रहे थे। पुलिया के पास खड़े आरोपी संदीप साहू ने उनकी बातों पर आपत्ति जताई और विवाद शुरू हो गया। इसके बाद संदीप ने गाली-गलौज करते हुए दीना को मारपीट की और अपने एक साथी को बुलाकर डंडे से हमला किया।

घायल दीना राठौर को परिजनों ने पहले कुनकुरी सरकारी अस्पताल और फिर जिला अस्पताल जशपुर में भर्ती कराया, जहां 26 दिसंबर की रात उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने अनिता राठौर की शिकायत पर चौकी उपरकछार थाना तपकरा में प्रकरण पंजीबद्ध किया। जांच के दौरान संदीप साहू को गिरफ्तार कर उसके पास से घटना के समय पहने कपड़े, मोबाइल, और मृतक की साइकिल जब्त की गई। फरार आरोपी की तलाश जारी है।

इस मामले की विवेचना और गिरफ्तारी में थाना प्रभारी खोमराज ठाकुर सहित पुलिस टीम का योगदान सराहनीय रहा।

Related Articles

Back to top button