जशपुर

शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार…..

जशपुर – दो वर्षों तक शादी का झांसा देकर एक नाबालिग लड़की का शोषण करने वाले आरोपी नितेश कुजूर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता, जो वर्तमान में 9 माह की गर्भवती है, ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामला जशपुर जिले के चौकी दोकड़ा क्षेत्र का है।

रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2023 में एक त्योहार के दौरान आरोपी नितेश कुजूर ने पीड़िता से दोस्ती कर शादी का झांसा दिया और लगातार दैहिक शोषण करता रहा। जब पीड़िता ने गर्भवती होने के बाद शादी के लिए दबाव बनाया, तो आरोपी ने साफ इनकार कर दिया।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376(2)(एन) और पॉक्सो एक्ट की धारा 4 और 6 के तहत मामला दर्ज किया।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को 14 जनवरी 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि जशपुर पुलिस महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ अपराधों पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button