जशपुर

महिला से दुष्कर्म और मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार….

जशपुर – थाना सन्ना पुलिस ने महिला के साथ दुष्कर्म और मारपीट के मामले में आरोपी शिव नारायण सोनवानी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

पीड़िता ने 18 जनवरी 2025 को थाना सन्ना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी, जो उसका पूर्व परिचित था, 18 जनवरी की रात उसके घर पहुंचा और बात करने के बहाने उसे बाहर बुलाकर जंगल की ओर ले गया। वहां उसने जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता पर दूसरे लड़कों से बात करने का आरोप लगाते हुए मारपीट की और उसके होंठ व बाएं कान पर दांत से काट लिया।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 64(1), 118(1), 296, 351(2), और 115(2) के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सन्ना पुलिस ने सघन प्रयास किए और शंकरगढ़, जिला बलरामपुर से उसे हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

Related Articles

Back to top button