गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही

महिला को वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार….


(उज्ज्वल तिवारी) : पेंड्रा। जिले में महिला जनप्रतिनिधि के गम्भीर आरोपों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सुभाष रजक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला बीते अक्टूबर का है, जब पीड़िता ने गौरेला थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि आरोपी ने सरकारी कार्यालय सहित कई स्थानों पर पीड़िता का शारीरिक शोषण किया और उसकी आपत्तिजनक फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे प्रताड़ित किया।

महिला जनप्रतिनिधि ने आरोप लगाया कि आरोपी, जो गौरेला जनपद कार्यालय का उपाध्यक्ष था, उसके कार्यों का सत्यापन करने के बहाने शारीरिक शोषण करता था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 64(2) N, 296, 351(3) BNS और SC/ST एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।

शिकायत दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार था। पुलिस ने एक महीने से अधिक समय तक उसकी तलाश की और आखिरकार सूचना मिलने पर पेंड्रा स्थित उसके घर पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार किया।

आरोपी को विशेष न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया है। पुलिस अब मामले की गहन जांच-पड़ताल में जुटी है।

Related Articles

Back to top button