सोशल मीडिया पर महिलाओं को ब्लैकमेलिंग करने वाला आरोपी चंडीगढ़ से गिरफ्तार….
जशपुर पुलिस ने पुराने प्रकरण के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। लंबे समय से फरार ब्लैकमेलिंग और आईटी एक्ट के आरोपी सोनू सिंह को चंडीगढ़, पंजाब से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, सोनू सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के माध्यम से एक महिला से दोस्ती कर उसके फोटो पर अश्लील कमेंट किए और फिर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपी ने महिला के नाम से फेक आईडी बनाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।
पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में सायबर सेल और पुलिस टीम द्वारा आरोपी की लोकेशन ट्रैक की गई। उप पुलिस अधीक्षक भावेश समरथ के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने चंडीगढ़ में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया।
आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध स्वीकार कर लिया है, और उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक भावेश समरथ, एसडीओपी बगीचा दिलीप कोसले और अन्य पुलिसकर्मियों का विशेष योगदान रहा।
पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा, “जशपुर पुलिस ने पुराने मामलों के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया है, और यह कार्रवाई उसी का हिस्सा है।”