राजनांदगांव

विवाद न करने की समझाईस देने पर पुलिसवालों के साथ झूमा झटकी करने वाले आरोपी युवक को भेजा गया जेल

(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – सूचना मिली कि शंकरपुर विजय चौक में शुभम निषाद नामक युवक अपने मॉ बाप एवं आस पडोस के लोगों को बडा चाकू लेकर डरा धमका रहा है जानकारी पर हमराह स्टाफ के मौके पर पहुंचने पर शुभम निषाद हाथ में बडा सा चाकू लेकर नशे के हालत में अपने मॉ बाप एवं आस पडोस वालो को डरा धमका रहा था जिसे पुलिस पार्टी द्वारा समझाने का प्रयास करने पर शुभम निषाद द्वारा हाथ में रखे चाकू को पुलिस पार्टी को दिखाकर तुम लोग मुझे छूए तो चाकू से मार दूंगा कहने लगा, जिसे पुलिस पार्टी द्वारा चाकू छीनने पर, शुभम निषाद उग्र हो गया एंव पुलिस पार्टी के साथ झूमा झटकी करते हुए स.उ.न. नंद कुमार फरदिया के वर्दी को फाड कर दाहिने कंधे के बैच को निकाल कर फेंक दिया झूमा झटकी से सउनि नंदकुमार फरदिया एवं आर0 1253 नेमकरण जंघेल को चोट आने पर मामले की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से दी गई पुलिस अधीक्षक जिला संतोष सिंह के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के दिशा निर्देश एवं सीएसपी गौरव राय व निरीक्षक अलेक्जेंडर किरो थाना प्रभारी कोतवाली के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी चिखली शक्ति सिंह के नेतृत्व आरोपी शुभम निषाद पिता अशोक निषाद उम्र 22 साल निवासी शंकरपुर विजय चौक, पुलिस चौकी चिखली राजनांदगांव को पकडकर आरोपी के कब्जे से 01 नग चाकू बरामद किया गया। आरोपी को धारा 186,332,353 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी शक्ति सिह, सउनि हिम्मत सिंह यादव व स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button