अम्बिकापुर

बालिका शिक्षा को आगे बढ़ाना इस योजना का उद्देश्य है – सिंह देव


(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर– (सरगुजा) प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी सरस्वती सायकल योजना बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है। इससे पढ़ने वाले छात्राओं को स्कूल आने जाने में सहूलियत होगी। दरअसल पहले बालिका शिक्षा को महत्व नहीं दिया जाता था घर बार के कामों में ही उलझे रहते थे पढ़ाई बीच में छुट जाता था। इसके अनेकों उदाहरण है जिसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने सरस्वती सायकल योजना बनाई है ताकि पढ़ने वाले छात्राओं को इसका लाभ मिले। और वह आगे की पढ़ाई जारी रख सकें।


उपरोक्त बातें सरस्वती सायकल योजना वितरण समारोह के बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस सदस्य विक्रमादित्य सिंह ने 3 दिसंबर को कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल में आयोजित सायकल वितरण समारोह में उपस्थित छात्राओं तथा स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए कहा। इस मौके पर मचाशीन अतिथियों ने मां सरस्वती के छाया चित्र में धूप दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। तत्पश्चात संस्था के प्रभारी प्राचार्य एस0 डी0 पांडेय तथा शिक्षक शिक्षिकाओं तथा स्कूली छात्राओं ने अतिथियों का फूल मालाओ पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। उद्बोधन के कड़ी में शिक्षा स्थाई समिति अध्यक्ष एवं जंप उपाध्यक्ष अमीत सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा– सरस्वती सायकल योजना प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से है। दूरदराज ग्रामीण अंचलों के जिन बालिकाओं को पढ़ने में रूचि है और वह घरेलू काम के वजह से स्कूल समय पर नहीं पहुंच पाती उन बालिकाओं के मजबूर- ऐ- हालात को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सोच समझ कर इस योजना को लागू किया है। जिससे बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिले और बालिकाओं की पढ़ाई बाधित न हो यकीनन यह योजना सराहनीय है। बालिका शिक्षा को गति मिली है।
बालिका हाई स्कूल लखनपुर में अध्ययनरत कक्षा नौवीं के 108 छात्राओं को मुख्य अतिथियों के कर कमलों से सायकल वितरण किया गया। सायकल वितरण समारोह के विशिष्ट अतिथि मंडी अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता एल्डर मेन शराफ़त अली, मुन्ना पांडेय मकसूद हुसैन प्रकाश ठाकुर रहे। इस दौरान संस्था के प्रभारी प्राचार्य एस0 डी0 पांडेय ने हाई स्कूल के अतीत को याद करते हुए बताया कि यह कन्या हाई स्कूल सन् 1962में आरम्भ हुई थी। दाखिल खारिज़ के मुताबिक अब तक 7002 तक छात्राएं अध्ययनरत रह चुकी है। तथा अब तक 5693 टी सी जारी हो चुके हैं। उन्होंने पहले पहल कन्या हाई स्कूल में दाखिला लेने वाले सावित्री /रामेश्वर दास, कु0 निर्मला सिंह देव रामरती बदलूराम का जिक्र किया और स्कूल खुलने के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। इस दौरान सायकल वितरण समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथियों ने छत्तीसगढ़ीया ओलम्पिक खेलों में कबड्डी खो खो 100 मीटर दौड़ रंगोली सायकल रेस प्रतियोगिता के प्रतिभागी खिलाड़ी छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।


इस मौके पर आर के विश्वकर्मा व्याख्याता रेवती रमण सिंह व्याख्याता श्रीमती रीना सिंह व्याख्याता (एलबी) श्रीमती नीलम खेस वंदना सिन्हा रश्मि गुप्ता, कुमारी राधिका चौहान, (जनभागीदारी) कुमारी शीला अंबस्ट (जनभागीदारी) कंप्यूटर श्री अतुल तिर्की (पी टीआई) परमान राजवाड़े(जनभागीदारी) आदित्य कुमार सहायक शिक्षक एसएन महंत सहायक ग्रेड 3 सिकंदर क्रिकेट आदित्य लोचन राम जुगलाल राम श्रीमती राधा सिद्धप्पा मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button