बिलासपुर
मुर्गा खाकर लोन नहीं देने का आरोप बेबुनियाद, बैंक प्रबंधन ने जांच कराकर सौंपी रिपोर्ट
बिलासपुर – मस्तुरी विकासखण्ड के ग्राम सरगंवा निवासी रूपचंद मनहर ने एसबीआई मस्तुरी शाखा प्रबंधक पर मुर्गा खाकर भी लोन स्वीकृत नहीं करने का आरोप लगाया था। क्षेत्रीय बैंक प्रबंधक ने उनकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच कराई। शिकायत कर्ता से बात की गई। उनके द्वारा अपनी शिकायत के संबंध में कोई प्रमाण अथवा विवरण प्रस्तुत नहीं किया गया।
शाखा प्रबंधक ने भी आरोपों को निराधार बताया है। जांच रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि उनका ऋण आवेदन पूर्व में ही अस्वीकृत किया जा चुका है। इसके पहले मनहर के पुत्र एवं पत्नी को भी पृथक-पृथक लोन स्वीकृत किया गया था। वर्तमान में एक ऋण राईट ऑफ एवं एक ऋण एनपीए की हालत में है।