गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही
ग्रामीणों का गुस्सा रंग लाया..कन्या छात्रावास भर्रीडांड का मामला : प्रभारी अधीक्षिका निलंबित..सहायक आयुक्त और मंडल संयोजक को कारण बताओ नोटिस
पेंड्रा – (उज्वल तिवारी) गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास भर्रीडांड विकास खण्ड मरवाही में 4 अप्रैल को खाद्यान्न सामग्री नहीं होने के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई। इस शिकायत पर अनुविभागीय दंडाधिकारी मरवाही से जांच कराई गई। जांच में शिकायत सही पाया गया। शिकायत सही पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास भर्रीडांड के प्रभारी अधीक्षिका कुमारी अघनिया पाण्डव (सहायक शिक्षक) को निलंबित किया गया। छात्रावासों एवं आश्रमों के नियमित निरीक्षण नहीं होने के कारण के.एन. मिश्रा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग और सुरेश कुमार देवांगन मंडल संयोजक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।